हाले वेस्टफालेन। रोजर फेडरर ने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 7-6 से हराकर हाले टेनिस टूर्नामेंट में नौवें खिताब की ओर पहला कदम बढ़ा दिया। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर का सामना अब ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी से होगा।
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जब उनके हमवतन बेंजामिन बेकर ने 7-5, 3-0 से पिछड़ने के बाद चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। अब ज्वेरेव का सामना मार्को बगदातिस से होगा। (भाषा)