चोट के कारण रोजर फेडरर रियो से हटे

बुधवार, 27 जुलाई 2016 (11:37 IST)
बासेल। दुनिया के पूर्व नंबर एक स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर अपनी घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे।
 
17 ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह फेडरर ने कहा है कि यदि उन्हें अपने करियर में और खेलना है तो उन्हें रियो में नहीं जाना होगा। फेडरर वर्ष 2016 के शेष सत्र में भी नहीं खेलेंगे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 5 से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेल होने हैं और फेडरर ने अपनी चोट के कारण इन खेलों से हटने का फैसला किया है।
 
34 वर्षीय फेडरर को गत फरवरी में घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे मई में अपनी पीठ में दर्द के कारण फ्रेंच ओपन में भी नहीं उतरे थे। फेडरर के वर्ष 2016 के शेष सत्र से हटने से उनके प्रशंसकों और स्विट्जरलैंड की पदक उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।
 
नंबर 3 रैंकिंग के फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- 'रियो में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करने से बेहद दुखी हूं। मेरे लिए 2016 के शेष सत्र में खेलना भी बेहद मुश्किल है। मैं हमेशा की तरह प्रेरित हूं और अपनी पूरी ताकत शानदार अंदाज में वापसी करने पर लगाऊंगा। मैं 2017 में आक्रामक टेनिस खेलने का प्रयास करूंगा।'
 
फेडरर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में युगल खिताब जीता था लेकिन वे अभी तक ओलंपिक एकल का खिताब नहीं जीत सके हैं। 2012 के लंदन ओलंपिक के फाइनल में वे ब्रिटेन के एंडी मरे से हार गए थे और उपविजेता रहे थे।
 
इस वर्ष के विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दौरान फेडरर को 2 बार इलाज की जरूरत पड़ी थी। फेडरर सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से हार गए थे। यह वर्ष उनके लिए परेशानीभरा रहा और उन्हें चोट के कारण फ्रेंच ओपन से भी हटना पड़ा था।
 
स्विस खिलाड़ी ने कहा कि मेरे अनुभव ने मुझे सिखाया है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मेरे पूरे करियर के दौरान मुझे कोई खास चोट नहीं लगी। डॉक्टरों ने मुझे सलाह दी थी कि यदि मैं एटीपी वर्ल्ड टूर में अगले कुछ वर्षों तक खेलना चाहता हूं तो मुझे आराम करना होगा। मैं अपने घुटने और शरीर को पूरी तरह रिकवर होने के लिए कुछ समय देना चाहता हूं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें