फेडरर ने रोचक बनाई नंबर वन की रेस

सोमवार, 27 अक्टूबर 2014 (23:47 IST)
बासेल। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने छठी बार स्विस इंडोर बासेल खिताब जीतकर नंबर एक की रेस को रोचक बना दिया है। फेडरर ने डेविड गोफिन को रविवार को 6-2, 6-2 से हराकर यह खिताब जीता।
स्विस मास्टर ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए युवा खिलाड़ी गोफिन को वर्ष का अपना तीसरा खिताब हासिल करने से रोक दिया। फेडरर इस जीत के साथ शीर्ष पर चल रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविच से एटीपी रेस टू लंदन में 500 से भी कम अंकों के फासले पर पहुंच जाएंगे जबकि अगले सप्ताह बीएनपी परिबा मास्टर्स और सत्र के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्‍ड टूर फाइनल्स में कुल 2500 अंक दांव पर रहेंगे।
 
एटीपी रेस टू लंदन में जोकोविच 9010 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। फेडरर 8520 अंकों के साथ दूसरे और स्पेन के राफेल नडाल 6835 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका 4805 चौथे और ब्रिटेन के एंडी मरे 4295 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
 
फेडरर ने कहा, फिर से नंबर एक पोजिशन हासिल करना एक विशेष उपलब्धि होगी। हमारे खेल में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी होना काफी मायने रखता है। इस साल मैंने जितने फाइनल खेले और जिस स्तर की टेनिस खेली उससे लगता है कि मैं यह मुकाम हासिल कर सकता हूं। 
 
लेकिन लक्ष्य होना और लक्ष्य तक पहुंचना दो अलग-अलग चीजें हैं। मुझे मालूम है कि नोवाक भी पिता बनने के बाद नई प्रेरणा के साथ कोर्ट पर उतरेंगें। मैं उन्हें पिता बनने पर बधाई देता हूं।
 
स्विट्जरलैंड के फेडरर का यह 11वां बासेल फाइनल था। उन्होंने आठ वर्षों में यहां अपना छठा और 2011 के बाद से पहला खिताब जीता। फेडरर का यह 82वां एटीपी टूर खिताब था। उन्होंने इस महीने के शुरू में शंघाई मास्टर्स का खिताब भी जीता था। 
 
फेडरर अपने करियर के दौरान हेल ओपन और विंबलडन सात-सात बार तथा एटीपी वर्ल्‍ड टूर फाइनल्स, सिनसिनाटी मास्टर्स, दुबई चैंपियनशिप और बासेल टूर्नामेंट छह-छह बार जीत चुके हैं। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें