रोजर फेडरर की फिटनेस चिंता का सबब

गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (12:39 IST)
लिली। कमर दर्द से जूझ रहे रोजर फेडरर की फिटनेस और अपने साथी खिलाड़ी स्टान वावरिंका से तनावपूर्ण संबंध फ्रांस के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे डेविस कप फाइनल में स्विट्जरलैंड के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं।
 
स्विस टीम ने कभी डेविस कप नहीं जीता है जबकि फ्रांस 9 बार जीत चुका है लेकिन आखिरी बार उसने 2001 में जीत दर्ज की थी।
 
फेडरर 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं और फिलहाल विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इस साल के आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन वावरिंका चौथे स्थान पर हैं। वे खिताब के प्रबल दावेदार थे लेकिन लंदन में पिछले सप्ताह एटीपी विश्व टूर फाइनल्स से हालात बदल गए हैं।
 
फेडरर ने यादगार सेमीफाइनल में 4 मैच प्वॉइंट बचाकर वावरिंका को हराया था। उस मुकाबले के बाद फेडरर कमर दर्द से इस कदर परेशान हो गए कि नोवाक जोकोविच के खिलाफ फाइनल खेल ही नहीं सके। यही नहीं, मैच के तीसरे सेट में फेडरर और वावरिंका बहस में भी पड़ गए, जब वावरिंका ने फेडरर खेमे से तेज आवाजें आने की शिकायत की थी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें