फेडरर अंतिम 16 में, ब्राउन बाहर

शनिवार, 4 जुलाई 2015 (22:56 IST)
लंदन। सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ को हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन रफेल नडाल को हराने वाले डस्टिन ब्राउन को तीसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दूसरे वरीय फेडरर ने दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी ग्रोथ को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। ग्रोथ ने मुकाबले के दौरान तीसरे सेट में 147 मील प्रति घंटा की रफ्तार से ऐस भी लगाया।
 
फेडरर अगले दौर में स्पेन के 20वें वरीय रोबटरे बतिस्ता आगुत से भिड़ेंगें। फेडरर ने कहा, मैं काफी खुश हूं। पहला हफ्ता काफी गर्म रहा लेकिन भाग्य से मेरे मुकाबले आसान रहे और मुझे काफी लंबे चार और पांच सेट के मुकाबले नहीं खेलने पड़े।
 
उन्होंने कहा, अब सिर्फ बड़े मुकाबले बचे हैं। इस बीच नडाल को हराने वाले जर्मनी के क्वालीफायर ब्राउन को सर्बिया के 22वें वरीय विक्टर ट्रायकी के हाथों 6-4, 7-6, 4-6, 6-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
ब्राउन इस तरह लुकास रोसोल, स्टीव डारसिस और निक किरगियोस की सूची में शामिल हो गए जो पिछले चार साल में नडाल को हराने के बाद अगले दौर में स्वयं भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
 
इस बीच अमेरिकी ओपन चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने तीसरे दौर के अपने अधूरे मुकाबले को पूरा करते हुए जान इसनर को हराया। कल जब इस मुकाबले को रोका गया तो पांचवें और अंतिम सेट में दोनों खिलाड़ी 10-10 से बराबर चल रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें