फेडरर प्री क्वार्टर फाइनल में, बूचार्ड घायल

रविवार, 6 सितम्बर 2015 (14:08 IST)
न्यूयार्क। रोजर फेडरर ने फिलिप कोलश्राइबर को दसवीं बार पराजित करते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर कनाडा की ‘गोल्डन गर्ल’ इयुगेनी बूचार्ड के सिर में चोट लगी जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।
 
पांच बार के चैंपियन और विश्व में दूसरे नंबर के फेडरर ने 29वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। केन रोसवेल (1970) के बाद यूएस ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने की कवायद में लगे 34 वर्षीय स्विस स्टार का अगला मुकाबला अमेरिका के 13वें वरीय जॉन इसनर से होगा।
 
इसनर ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले के गर्दन के दर्द के कारण हट जाने से अंतिम 16 में जगह बनाई। इसनर तब दो सेट से आगे चल रहे थे। इस बीच बूचार्ड महिलाओं के लिए बने लॉकर रूम में गिर गई और उनके सिर में चोट लगी है। चिकित्सकों की सलाह पर इस 21 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी ने महिला और मिश्रित युगल से नाम वापस ले लिया है।
 
टूर्नामेंट निदेशक डेविड ब्रेवर ने कहा, 'चोट गंभीर है और यूएस ओपन में चिकित्सा अधिकारी उस पर नजर रखे हुए है। अभी यह कहना मुश्किल है कि वह एकल में आगे खेल पाएगी या नहीं।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें