‘जाइंट किलर’ देल पोत्रो ने फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रफेल नडाल से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर के बाहर होने से नडाल ने अपनी नंबर 1 रैंकिंग सुरक्षित रखी है। उन्होंने रूस के आंद्रेइ रुबलेव को महज 97 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।