रोजर फेडरर मियामी ओपन टेनिस चैम्पियन, जीता करियर का 101वां खिताब जीता

सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (22:00 IST)
मियामी। 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए गत चैंपियन अमेरिका के जॉन इस्नर को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से ध्वस्त कर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब चौथी बार जीत लिया। 37 वर्षीय फेडरर के करियर का यह कुल 101वां और 28वां मास्टर्स खिताब है।

खिताबी जीत के बाद फेडरर ने कहा कि मेरे लिए यह बेहतरीन सप्ताह रहा है। मैं बहुत खुश हूं। यह सब कुछ अविश्वश्नीय है। मैं यहां पहली बार 1999 में खेला था और 2019 में भी यहीं हूं यानी 20 साल बाद मियामी में खिताब जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
 
फेडरर और इस्नर के बीच पिछले 4 वर्षों में यह चौथा मुकाबला था और दोनों के बीच अब तक हुए 8 मुकाबलों में फेडरर के पास 6-2 की बढ़त हो गई है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2015 में पेरिस मास्टर्स में हुआ था जिसमें इस्नर ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार इस्नर के पास फेडरर के दमदार खेल का कोई जवाब नहीं था।
 
चौथी सीड फेडरर ने रविवार को फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही गेम में ही इस्नर की सर्विस तोड़ दी और पहला सेट 24 मिनट में 6-1 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में इस्नर ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन स्विस मास्टर से पार नहीं पा सके। फेडरर ने मैच में कुल 17 विनर दागे। फेडरर ने मुकाबला 1 घंटे और 3 मिनट में जीता। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी