भारत में नुमाइशी टूर्नामेंट खेल पाना ही संभव : रोजर फेडरर

सोमवार, 8 दिसंबर 2014 (13:11 IST)
नई दिल्ली। भारत में टेनिस में पदार्पण के बाद रोजर फेडरर ने आईपीटीएल को ‘नुमाइशी’ टूर्नामेंट करार देते हुए कहा कि वे पेशेवर टूर पर खेले जाने वाले टेनिस को तरजीह देंगे।

यह पूछने पर कि क्या वे पेशेवर चेन्नई ओपन में खेलना पसंद करेंगे? उन्होंने कहा कि अगले साल नहीं, क्योंकि मैं फिर ब्रिसबेन में खेलूंगा। मेरे 4 बच्चे भी हैं और हमें अधिक यात्रा से बचना है। मेरे लिए ब्रिसबेन में खेलना अधिक आसान है। भारत में पेशेवर टूर्नामेंट की बजाय नुमाइशी टूर्नामेंट खेल पाना ही संभव है।

फेडरर ने आईपीटीएल में पदार्पण के बाद कहा कि अभी इस टूर्नामेंट का आगाज है। टूर पर हम जैसे खेलते हैं, उसमें कोई बदलाव आने वाला नहीं है लेकिन इसके लिए खेल में जगह है। प्रशंसकों के साथ अधिक बातचीत कर सकते हैं और ज्यादा मजा है। मुझे यहां खेलना पसंद आया, क्योंकि यहां ज्यादा टूर्नामेंट नहीं होते। फेडरर 4 टीमों के आईपीएल में सिर्फ भारत चरण में खेल रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें