फेडरर ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम की पूर्व संध्या पर कहा कि यह जानकार मैं निराश और दुखी था, थोड़ा स्तब्ध कि हम उसे खोने वाले, लेकिन कभी न कभी हम सभी को गंवा देंगे।
फेडरर ने स्वीकार किया कि उनका, नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल और मरे का 'बिग फोर' का दौर खत्म होने के करीब है। (भाषा)