फेडरर एटीपी फाइनल्स के पहले मैच में निशिकोरी के खिलाफ हारे

सोमवार, 12 नवंबर 2018 (15:21 IST)
लंदन। रोजर फेडरर को एटीपी फाइनल्स के अपने पहले मैच में केई निशिकोरी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा जिससे करियर का 100वां खिताब जीतने की उनकी उम्मीदों को झटका लगा है।


सत्रांत होने वाली इस प्रतियोगिता को रिकॉर्ड 6 बार जीतने वाले स्विट्जरलैंड के फेडरर को रविवार को जापान के 7वें वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 6-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। फेडरर पर टूर्नामेंट में 16वीं बार हिस्सा लेते हुए सिर्फ दूसरी बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है।

फेडरर को इस मैच में गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने 34 सहज गलतियां कीं जबकि सिर्फ 19 विनर लगा पाए। केविन एंडरसन ने एटीपी फाइनल्स में प्रभावी पदार्पण करते हुए लेटन हेविट ग्रुप में ही डोमीनिक थिएम को 6-3, 7-6 से हराया। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी