मेलबोर्न। 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालीफायर नोआ रुबिन से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वे 3 सेट का मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।
17वीं वरीयता प्राप्त फेडरर ने 7-5, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी थामस बर्डीच से होगा।
आखिरी सेट में फेडरर की सर्विस 2 बार टूटी। 200वीं रैंकिंग वाले रुबिन मैच को चौथे सेट तक खींचने को तत्पर थे लेकिन फेडरर ने समय पर वापसी करते हुए यह सेट और मैच जीत लिया। (भाषा)