'फ्रेंच ओपन' से हटे रोजर फेडरर

मंगलवार, 16 मई 2017 (20:46 IST)
पेरिस। 18 बार के ग्रैंडस्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने करियर को और लंबा खींचने का हवाला देते हुए इस महीने के अंत में शुरू हो रहे वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
                     
फेडरर ने चोट के चलते छह महीने बाद इस वर्ष जनवरी में वापसी की थी और उन्होंने पहला ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर अपनी वापसी का जश्न मनाया था। फेडरर के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह इस समय शानदार लय में हैं और लाल बजरी पर अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लेम जीतेंगे लेकिन फेडरर ने इस मेगा टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है।
                       
विश्व के पांचवें नंबर के फेडरर पिछले वर्ष भी इस टूर्नामेंट से हट गए थे और इस वर्ष उन्होंने एक बार फिर 28 मई से 11 जून तक होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। फेडरर के लिए फ्रेंच ओपन ज्यादा सफल नहीं कहा जा सकता और उन्होंने वर्ष 2009 में यहां खिताब जीता था।
                       
फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, चोट के बाद वापसी करते हुए मैं पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं और कई वर्ष खेलना चाहता हूं। मैंने महसूस किया कि इस वर्ष क्लेकोर्ट में न खेलने से मैं खुद को तरोताजा रख सकूंगा। मैं फ्रेंच ओपन से हट रहा हूं और अब मेरा पूरा लक्ष्य विंबलडन में बेहतर प्रदर्शन करना और खिताब जीतना है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें