रोजर फेडरर ने सात दिन में नंबर वन का 'ताज' गंवाया

रविवार, 24 जून 2018 (22:42 IST)
हाले। गत चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के युवा खिलाड़ी बोर्ना कोरिच से रविवार को पराजय झेलकर अपनी नंबर वन रैंकिंग स्पेन के राफेल नडाल को गंवा बैठे। 36 साल के फेडरर को बोर्ना कोरिच ने तीन सेटों में दो घंटे छह मिनट में 7-6, 3-6, 6-2 से पराजित कर खिताब जीत लिया।

इस सप्ताह सोमवार को नडाल से नंबर वन रैंकिंग वापिस पाने वाले फेडरर सप्ताह की समाप्ति तक नंबर वन स्थान खो बैठे। फेडरर को नंबर एक स्थान बनाये रखने के लिए फाइनल जीतना जरूरी था लेकिन कोरिच ने फेडरर के खिलाफ तीन मैचों में पहली जीत दर्ज कर फेडरर को हाले में 10वां खिताब जीतने से वंचित कर दिया। फेडरर का कोरिच के खिलाफ इससे पहले 2-0 का रिकॉर्ड था।

कोरिच का ग्रास कोर्ट पर यह पहला खिताब है। सोमवार को जब नई रैंकिंग जारी होगी नडाल फिर नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। कोरिच ने इससे पहले ग्रास कोर्ट पर नौ मुकाबलों में सिर्फ दो मैच जीते थे लेकिन फाइनल में उन्होंने ग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह और आठ बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर को पस्त कर दिया। फेडरर ने पहले सेट का टाईब्रेक 6-8 से गंवाया लेकिन दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया।
जब ऐसा लग रहा था कि फेडरर ने मैच में वापसी कर ली, कोरिच ने अपने खेल का स्तर उठाया और निर्णायक सेट आसानी से 6-2 से जीत लिया। फेडरर 12वीं बार फाइनल में पहुंचे लेकिन 10वीं बार खिताब नहीं जीत पाए। फेडरर का इस हार के साथ ग्रास कोर्ट पर अजेय अभियान 20 मैच के बाद थम गया। इस टूर्नामेंट में अब उनका रिकार्ड अब 63-7 हो गया है। कोरिच 2017 मर्सिडीज कप में टॉमी हास के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ग्रास कोर्ट पर फेडरर को हराया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी