मुकाबले से पहले पूरी नींद लेना चाहते हैं रोजर फेडरर

गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (14:43 IST)
न्यूयॉर्क। 5 बार के चैंपियन रोजर फेडरर अपने करीबी दोस्त स्टान वावरिंका के खिलाफ अमेरिकी ओपन  सेमीफाइनल से पहले ज्यादा से ज्यादा नींद लेना चाहते हैं।
फेडरर अभ्यास और जिम के अलावा नींद को भी पूरी तवज्जो देते हैं। यह उनके करियर का 10वां  अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल है और वावरिंका के खिलाफ 20वां मैच है।
 
फेडरर ने कहा कि नींद बहुत महत्वपूर्ण है। मैं पूरी नींद लेने पर जोर देता हूं। जॉन इसनेर के खिलाफ  चौथे दौर के मैच के बाद मुझे सोने में देर हो गई और पूरी नींद नहीं मिल सकी। अगले 2 दिन मेरे लिए  काफी अहम है और मैं पूरी नींद लेना चाहूंगा। 
 
फेडरर या वावरिंका में से जो भी जीतेगा, उसका सामना फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच या गत चैंपियन मारिन सिलिच से होगा। वावरिंका के खिलाफ फेडरर का कैरियर रिकॉर्ड 16-3  का है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें