बोपन्ना 11वें स्थान पर बरकरार, पेस शीर्ष 50 से बाहर

सोमवार, 23 मई 2016 (15:46 IST)
नई दिल्ली। युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना ने विश्व रैंकिंग शीर्ष 10 में जगह बनाकर रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश की अपनी संभावनाएं बरकरार रखी हैं लेकिन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस एटीपी की ताजा पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष 50 से बाहर हो गए हैं।

 
बोपन्ना ने पुरुष युगल में अपनी 11वीं रैंकिंग बरकरार रखी है और फ्रेंच ओपन में वे अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 10 में जगह बना सकते हैं। बोपन्ना के अभी 4980 अंक हैं और चोटी के 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए उन्हें रोलां गैरां पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शीर्ष 10 में रहने वाले खिलाड़ी को ओलंपिक के लिए अपने जोड़ीदार का चयन करने की छूट रहती है।
 
सीनियर खिलाड़ी पेस हालांकि 1 पायदान नीचे 51वें स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय युगल खिलाड़ियों में उनके बाद पुरव राजा (2 पायदान उपर 102वें नंबर) और साकेत मयनेनी (3 पायदान नीचे 128वें नंबर) का नंबर आता है।
 
महेश भूपति पहले की तरह 166वें स्थान पर बने हुए हैं। एकल में युकी भांबरी भी पिछले सप्ताह की तरह 141वें स्थान पर हैं लेकिन मयनेनी 2 पायदान नीचे 149वें स्थान पर खिसक गए हैं।
 
रामकुमार रामनाथन 199वें और सोमदेव देववर्मन 326वें स्थान पर हैं। सोमदेव 13 पायदान नीचे खिसके हैं। इस बीच डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इन दोनों के समान 12,360 अंक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें