महिला रैंकिंग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि सानिया मिर्जा अपने सातवें स्थान पर बरकरार हैं। सानिया के पास अभी 6705 रेटिंग अंक हैं, वहीं उनकी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस उनके एक स्थान पीछे आठवें नंबर पर हैं। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स शीर्ष पर हैं। (वार्ता)