बोपन्ना और बाबोस की 5वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्रोएिशया के पाविच और कनाडा की डाब्रोवस्की की 8वीं वरीय जोड़ी के हाथों 1 घंटे 8 मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और बाबोस ने पहले सेट में दबदबा बनाए रखा और अपनी प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया। भारत और हंगरी की जोड़ी को ब्रेक प्वॉइंट के 7 मौके मिले जिनमें से 2 में वे सफल रहे।