लिएंडर पेस 5 पायदान चढ़कर 46वें स्थान पर हैं। बोपन्ना को सिर्फ शीर्ष 10 में प्रवेश ही नहीं मिला बल्कि अब उन्हें पुरुष युगल में अपना जोड़ीदार चुनने का भी विकल्प है। भारत के पूरव राजा (103), दिविज शरण (114), साकेत माइनेनी (125), जीवन नेदुंचेझियान (134) और महेश भूपति (164) अपनी रैंकिंग पर बने हुए हैं।