सुल्तान अजलान शाह कप को शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है और इससे पहले रूपिंदर पाल ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी मलेशिया में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छे खेल के लिये प्रतिबद्ध हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट में मेजबान मलेशिया के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान की टीमें हैं।
यहां आयोजित अभ्यास शिविर में मौजूद रूपिंदर ने कहा कि यहां 40 दिन के अभ्यास शिविर में हमने अपनी मानसिक और शारीरिक मजबूती को और सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने यहां अपने खेले के कमजोर पक्षों पर जोर दिया है। हमने अपने डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है क्योंकि हम जानते हैं कि यदि आपका डिफेंस मजबूत है तो आप मैच आसानी से जीत सकते हैं। शिविर में नए विश्लेषक कोच हैंस स्ट्रीडर की मौजूदगी भी हमारे लिए काफी मददगार रही। उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम यहां से मलेशिया के लिये 22 अप्रैल को रवाना होगी। टूर्नामेंट का आयोजन 29 अप्रैल से 6 मई तक होगा। (वार्ता)