दो अगस्त को रियो के लिए रवाना होंगे सचिन

शनिवार, 23 जुलाई 2016 (09:57 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के सद्भावना दूत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर के लिए दो अगस्त को रवाना होंगे। पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ से पहले सचिन वहां जाएंगे और भारतीय दल से मिलकर उनकी हौसलाअफजाई करेंगे।
 
सूत्रों के अनुसार, सचिन को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने अन्य वैश्विक हस्तियों के साथ रियो आने का न्योता दिया था जिसे सचिन ने स्वीकार कर लिया है। सचिन का यह पहला ओलंपिक दौरा होगा और वह इसके लिये दो अगस्त को रवाना होंगे।
 
43 वर्षीय सचिन ने हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में पीले बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण कराया है जो ब्राजील जैसे देशों की यात्रा से पहले जरूरी है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील जीका वायरस की चपेट में है। इस बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी ब्राजील यात्रा से वर्ष 2024 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के प्रयासों को भी बल मिलेगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें