बर्मिंघम के विशेषज्ञों की टीम का साई से करार

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (17:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के साथ नया करार किया है जिसके तहत कोचों, खेल वैज्ञानिकों और पीई  शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
 
ओलंपिक में इंग्लैंड की टीम में बर्मिंघम में प्रशिक्षण लेने वाले कई खिलाड़ियों का चयन हुआ  और रियो ओलंपिक में वे काफी सफल रहे। बर्मिंघम के विशेषज्ञ साइ अधिकारियों के साथ संयुक्त रिसर्च कार्यक्रम तैयार करेंगे ताकि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार कर सके।
 
साई महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि साइ को बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के साथ सहमति  पत्र पर हस्ताक्षर करने की खुशी है। हम उनके साथ अपने कोचिंग विकास कार्यक्रम को मजबूती देना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें