साइना ने पीएम मोदी को दिया ‘बर्थडे गिफ्ट’

बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (22:03 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला अपना रैकेट भेंट कर उनको जन्मदिन का अग्रिम तोहफा दिया।
प्रधानमंत्री के आवास सात रेस कोर्स पर हुई मुलाकात के दौरान साइना ने मोदी को यह रैकेट भेंट किया और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। साइना के साथ उनके पिता हरवीर नेहवाल और आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के एमडी एवं सीईओ नीरव तोमर भी थे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट कर साइना को इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह मुलाकात खास रही। 
 
साइना ने बाद में कहा, 'आज का दिन मेरे लिए खास है क्योंकि मुझे मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले उनसे मिलने का मौका मिला। मैंने उन्हें उनके जन्मदिन के लिये एक रैकेट भेंट किया। यह जानकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री खेल के बारे में बहुत जानकारी रखते हैं।'
 
साइना ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर तरह से मुझे समर्थन देंगे और उन्होंने मुझे विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक के लिये बधाई दी। वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक लड़के-लड़कियां खेलों में आगे आएं।'
 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित साइना इस साल विश्व चैंपियनशिप की उपविजेता रह चुकी हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें