दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में जुटी है। उसे झांग ने 35 मिनट में 21-17, 21-17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची साइना को पिछले दो दौर में तीन गेम के मुकाबले खेलने पड़े।
पिछले दो मैचों में पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली साइना ने दूसरे गेम में 6-0 की बढ़त बना ली लेकिन झांग ने वापसी करके स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। उसने फिर 11-9 से बढ़त बनाई और एक समय यह बढ़त 14-12 की हो गई। साइना ने चार अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन झांग ने फिर वापसी करके मैच जीत लिया। (भाषा)