बीडब्ल्यूएफ में ओलंपिक समिति का प्रतिनिधित्व करेंगी साइना

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (13:30 IST)
हैदराबाद। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाड़ी आयोग की सदस्य नियुक्त हुई स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) में इस पैनल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 
आईओसी ने साइना को भेजी सूचना में कहा कि वे बीडब्ल्यूएफ के खिलाड़ी आयोग में आईओसी के खिलाड़ी आयोग की प्रतिनिधि होंगी। साइना को इस संदर्भ में आधिकारिक सूचना मिली है।
 
पिछले साल रियो ओलंपिक के तुरंत बाद साइना को आईओसी खिलाड़ी आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। साइना फिलहाल दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हैं और उनकी नजरें अगले महीने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने पर टिकी हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें