पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को चौथी वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे शुभंकर डे को छठी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने एक घंटे एक मिनट के संघर्ष में 21-14, 19-21, 21-15 से हराया।