साइना इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में हारे
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (16:33 IST)
जकार्ता। साइना नेहवाल को शुक्रवार को सत्र के दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा जबकि किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच से हारकर बाहर हो गए।
पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-7, 21-18 से मात देकर यहां महिला एकल के अंतिम चार में प्रवेश किया।
राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की चैम्पियन का सामना अब चीन की दो खिलाड़ियों ही बिंगजियाओ और चेन जियाओजिन के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच की विजेता से होगा।
श्रीकांत हालांकि क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी से 18-21, 19-21 से हार गए। वह इस तरह सत्र के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए।