बैंकॉक। साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत कल से यहां क्वालीफायर से शुरू होने वाले 120,000 डॉलर इनामी राशि के थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड में प्रबल दावेदारों के रूप में अभियान शुरू करेंगे। साइना अपने बीमार पिता के साथ रहने के लिये सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में नहीं खेली थीं, लेकिन वे साल के शुरू में मलेशिया मास्टर्स में खिताब जीतने के बाद एक और ग्रांप्री गोल्ड खिताब अपनी झोली में डालने के लिए बेताब होंगी।
दूसरी वरीयता प्राप्त साइना अपने अभियान की शुरुआत स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का के खिलाफ करेंगी और दुनिया की 10वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को बिना पसीना बहाए क्वार्टर फाइनल तक आराम से पहुंच जाना चाहिए। कुछ अच्छी खिलाड़ी कनाडा की मिशेल लि और चौथी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओंगबाम्रुंगपन ड्रॉ के दूसरे हाफ में हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरुसाईदत्त भी चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करेंगे। टखने की चोट के कारण उन्हें पिछले साल सर्जरी करानी पड़ी। गुरुसाईदत्त का सामना शुरुआती दौर में इंडोनेशिया के पांजी अहमद मौलाना से होगा जबकि उनके ट्रेनिंग में जोड़ीदार और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी पी. कश्यप की भिड़ंत स्लोवेनिया के मिलान द्रात्वा से होगी।
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में अन्य भारतीयों में सौरभ वर्मा, जोशी बंधु -प्रतुल और आदित्य-, मुंबई के हर्षील दानी, श्रेयांश जयसवाल और राहुल यादव चिट्टाबोइना शामिल हैं। महिला वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास, रूथविका शिवानी गादे, रेश्मा कार्तिक, साई उत्तेजिता राव चुक्का, सेली राणे, श्री कृष्णा प्रिया कुद्रावल्ली भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी।