उन्होंने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) मैच में कारोलिना मारिन से हारने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपने खेल में सुधार से खुश हूं। मेरे मूवमेंट अब भी धीमे हैं। मुझे अब भी अच्छे मैच अभ्यास की जरूरत है।’
साइना ने अवध वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ मारिन को अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में वह 14-15, 5-11 से हार गई। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कड़ी टक्कर दी। मुझे पहला गेम जीतना चाहिए था। गच्चीवोवली स्टेडियम (मैच स्थल) काफी तेज है। मैं शटल पर नियंत्रण नहीं रख पाई। वह पहले दिन यहां खेल चुकी थी। वह परिस्थितियों से वाकिफ थी।’ (भाषा)