अब साइना ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह पूछने पर कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले वे किसी टूर्नामेंट में खेलेंगी तो उन्होंने कहा, शायद जर्मन ग्रां प्री गोल्ड में, यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करता है और मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं।
साइना ने कहा, मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिए कुछ हफ्तों की जरूरत है जो मुझे रिहैब से उबरने के बाद नहीं मिला। साइना ने 2015 में आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती क्योंकि इससे एक और चोट लग सकती है।