टूर्नामेंट में आठवीं वरीय साइना ने घरेलू इंडोनेशियाई खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को केवल 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-11, 21-10 से हराया। साइना की विश्व की 53वीं रैंकिंग की खिलाड़ी फित्रियानी के खिलाफ यह कुल दूसरी जीत है। साइना इस साल एशियाई चैंपियनशिप में भी फित्रियानी को हरा चुकी हैं।
ऐसा ही हाल पुरुष युगल में बी सुमित और मनु अत्री की जोड़ी का भी हुआ जिन्हें दूसरे दौर में छठी सीड को सुंग ह्यन और शिन बेक चोल की कोरियाई जोड़ी के हाथों 29 मिनट में 18-21, 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।