साइना ने पहले गेम में 6-2, 10-2, 15-8 और 16-10 की बड़ी बढ़त बनाई लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार 6 अंक लेकर स्कोर 16-16 से बराबर किया। साइना 17-16 से आगे हुई लेकिन फिर स्कोर 17-17 हो गया। साइना ने लगातार 3 अंक लिए और 20-17 की बढ़त बनाने के बाद 21-18 पर पहला गेम समाप्त कर दिया।
दूसरे गेम में किम ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त बनाई। किम फिर 8-1, 11-6 और 13-10 से आगे हो गई लेकिन साइना ने लगातार 7 अंक लिए और 17-10 की बढ़त बना ली। साइना ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस गेम को भी 21-18 पर समाप्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया।