साजन प्रकाश ने रचा इतिहास, 'ओलंपिक ए कट' में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय तैराक बने

शनिवार, 26 जून 2021 (21:08 IST)
अहमदाबाद: भारत के साजन प्रकाश ने सेटे कोली रोम में फ़ीना से मान्यता प्राप्त ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में किसी भी भारतीय का अब तक का सबसे तेज एक मिनट 56:38 सेकंड का समय निकाला और ओलम्पिक खेलो टोक्यो 2020 के लिए ए क्वालिफाइंग मार्क हासिल कर लिया।
 
साजन ए क्वालिफाइंग मार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं जबकि क्वालिफाइंग मार्क एक मिनट 56:48 सेकंड का था।
 
ओलम्पिक के लिए क्वालिफाइंग समय सीमा 2 7जून थी । साजन की उपलब्धि ने भारतीय तैराकी में नया कीर्तिमान बना दिया है। भारतीय तैराकी महासंघ के महा सचिव मोनाल चौकसी ने कहा,'भारतीय तैराकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हम साजन की रोम की उपलब्धि से बहुत रोमांचित हैं कि उन्होंने ए क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया है। साजन की उपलब्धि से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है।'
 
साजन ने पिछले सप्ताह सर्बिया के बेलग्राद में पिछली मीट में 1:56.96 का समय निकाला था लेकिन रोम में वह क्वालीफाइंग मार्क हासिल करने के लिए आश्वस्त थे। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद साजन ने कहा,'मैंने यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत की थी और मैंने जैसे ट्रेनिंग की थी जिससे मुझे विश्वास था कि मैं यह मार्क हासिल कर सकता हूँ। यह मेरे लिए आखिरी मौका था और मैं जानता था कि मुझे यह काम यहीं करना है मैं पिछली कई मीट में क्वालीफाइंग मार्क के करीब आया था लेकिन मेरे कोच प्रदीप सर और मैंने इस तरह ट्रेनिंग की योजना बनायी थी कि मैं सर्बिया और रोम में अपना चरम प्रदर्शन हासिल करूं। मुझे खुद में और कोच प्रदीप सर में पूरा विश्वास था। मुझे ख़ुशी है कि मैंने यह हासिल कर लिया है और इसके लिए मैं प्रदीप सर का शुक्रगुजार हूँ। '
 
तैराकी महासंघ के कार्यकारी निदेशक वीरेंदर नानावटी ने साजन को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा,'महासंघ में हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं ली एक भारतीय तैराक ने ओलम्पिक खेलों के लिए ए क्वालीफाइंग मार्क हासिल कर विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह पहली बार है कि किसी भारतीय तैराक ओलम्पिक ए मार्क हासिल किया है। मैं साजन और उनके कोच प्रदीप इस कुमार को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देता हूँ। '
 
रोम इवेंट में केनिशा गुप्ता ने महिलाओं की 100 फ्री स्टाइल स्पर्धा में 57.35 सेकन्ड का समय निकाला जबकि श्रीहरि नटराज ने पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 53.90 सेकंड का समय निकाला और मात्र 0.05 सेकंड से ए मार्क हासिल करने से चूक गए। इस स्पर्धा में ए मार्क 53.85 सेकंड था।(वार्ता).

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी