एक-दूजे के हुए साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (00:15 IST)
रोहतक। रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान  रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। गांव बोहर के नांदल भवन में रात करीब साढ़े 9 बजे जयमाला के बाद फेरों की रस्म हुई। 
 
साक्षी ने फैशन डिजाइनर सव्यसाची का डिजाइन किया लहंगा पहना हुआ था जबकि सत्यव्रत ने सुनहरी रंग की शेरवानी पहन रखी थी। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला, जाट नेता यशपाल मलिक और आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व केसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। 
 
पहलवान सुशील कुमार, कुश्ती के द्रोणाचार्य महावीर बिश्नोई हॉकी खिलाड़ी ममता खरब, महाबली सतपाल, अमीर खान के कुश्ती गुरु कृपाशंकर बिश्नोई सहित खेल व फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने भी विवाह समारोह में शिरकत की।

वेबदुनिया पर पढ़ें