साक्षी जीतीं लेकिन मंगेतर सत्यव्रत हारे

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (23:21 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने प्रो रेसलिंग लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन उनकी टीम दिल्ली सुल्तांस और उनके मंगेतर सत्यव्रत कादियान को हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली सुल्तांस को लीग में पदार्पण कर रही टीम जयपुर निंजास से शुक्रवार को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर की टीम लगातार दूसरी जीत के बाद सयुंक्त रूप से हरियाणा के बराबर शीर्ष पर आ गयी है।
 
इस मुक़ाबले में सभी निगहें साक्षी पर लगी हुई थीं जिन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। साक्षी ने 58 किलोग्राम वर्ग में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी पूजा ढांडा को एकतरफा अंदाज़ में 16-0 से पीट दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दिल्ली साक्षी के मुक़ाबले से पहले ही 1-4 से पिछड़ कर मुक़ाबला गंवा बैठी थी। 
 
साक्षी ने अपना मुकाबला तो जीता लेकिन उन्हें उस समय निराशा हाथ लगी जब पहले मैच में उनके मंगेतर सत्यव्रत को जयपुर निंजास के एलिज़बर ओदिकाद्जे से 97 किलोग्राम वर्ग में 0-8 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में दिल्ली की मारिया स्टैडनिक ने जयपुर की रितु फोगाट को 16-0 से पीट दिया। 
 
जयपुर के जैकब मकार्शविली ने 74 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली के प्रवीण राणा को 10-7 से हरा दिया। जैनी फ्रेंसन ने एलिना मखिनिया को 75 किलोग्राम वर्ग में 5-0 से हराकर जयपुर को 3-1 से आगे कर दिया। विनोद कुमार ने 70 किलोग्राम वर्ग में डेविड तलाशद्जे को 2-0 से पराजित कर जयपुर को 4-1 की अपराजेय बढ़त दिला दी। इसके बाद साक्षी ने अपना मैच जीता जबकि एर्डेनेबात बेखबयार ने उत्कर्ष काले को 57 किलोग्राम वर्ग में 2-1 से हराकर दिल्ली की हार का अंतर कम किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें