भारत फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गों में कुल 24 पहलवान उतार रहा है। हर वर्ग में आठ-आठ पहलवान मेजबान देश की चुनौती रखेंगे। कुल 23 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। विश्व कुश्ती संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के इस टूर्नामेंट एशियाई चैंपियनशिप में ईरान, उज्बेकिस्तान, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, जापान, कोरिया, उत्तर कोरिया, चीन और मंगोलिया के पहलवान हिस्सा लेंगे। (वार्ता)