साक्षी रियो में इतिहास बनाने के बाद कई सम्मान समारोह की साक्षी बनीं लेकिन उनके लिए रोहित बल जैसे अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर की ड्रैस में रैंप पर वॉक करना एक अलग ही अनुभव था। साक्षी इस दौरान काले रंग के पारंपरिक डिजाइन के गाउन में रैंप पर उतरीं जिस पर गोल्डन रंग की बेहद खूबसूरत कढ़ाई थी। साक्षी इस खूबसूरत ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं।
प्रो रेसलिंग का दूसरा सत्र 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय कुश्ती महासंघ और इस लीग के प्रमोटर प्रो स्पोर्टीफाई ने एक फैशन शो का आयोजन किया जिसकी थीम 'टरबन' (पगड़ी) रखी गई थी। शो में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया। साक्षी के अलावा लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने भी रैंप पर अपना जादू दिखाया।
योगेश्वर अन्य पहलवानों के विपरीत सूट में रैंप पर उतरे। रैंप पर जो अन्य पुरुष पहलवान उतरे उन्होंने धोती-कुर्ता और पगड़ी पहन रखी थी। महिला पहलवानों ने पारंपरिक भारतीय ड्रेस पहनी थी जिन्हें रोहित बल, जेजे वलाया, आशीष सोनी और रोहित गांधी जैसे प्रख्यात डिजाइनरों ने डिजाइन किया था। पहलवानों के साथ मॉडल भी रैंप पर उतरे। (वार्ता)