पेले, मेराडोना, भूटिया सहित 50 फुटबॉलरों का Corona Warriors को दिल से सलाम

रविवार, 19 अप्रैल 2020 (18:11 IST)
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी पेले, डिएगो मेराडोना, जिनेडिन जिडान और पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया उन फुटबॉलरों में शामिल हैं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान दूसरों की मदद के लिए अपना जीवन जोखिम में डालने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य 'कोरोना योद्धाओं' की प्रशंसा करते हुए दिल से उन्हें सलाम किया है।
 
भूटिया सहित पूर्व और वर्तमान के 50 फुटबॉलर फीफा के ‘हम जीतेंगे (वी विल विन)’ अभियान का हिस्सा है। इस विशेष वीडियो में स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य पेशेवरों के प्रयासों की सराहना की गई है, जो कोरोना वायरस के समय में समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
 
फीफा ने बयान में कहा, ‘दुनिया भर में चिकित्सा जगत से जुड़े कर्मचारी और स्वयंसेवक मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। दु:खद यह है कि इनमें से कुछ को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।’
 
इसमें कहा गया है, ‘पुलिस बल, फार्मेसी, दुकानों, गोदामों, वितरण सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन और सुरक्षा आदि में काम करने वाले लोग या स्वयंसेवक भी हमारी जिंदगी को बचाने में नायकों की भूमिका निभा रहे हैं।’
 
बयान में आगे कहा गया है, ‘इन सभी वीरों का फुटबाल आभार व्यक्त करता है। फुटबॉल आपको याद करता है और फुटबॉल आपका समर्थन करता है।’ कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनिया भर में 1.60 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 20 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी