केंड्रिक्स ने पोल वॉल्ट में अमेरिका के लिए जीता स्वर्ण

बुधवार, 9 अगस्त 2017 (10:31 IST)
लंदन। अमेरिका के सैम केंड्रिक्स ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी फ्रांस के रेनॉड लावेलनी को मात देते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पोल वॉल्ट स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 
 
अमेरिकी सेना में लेफ्टिनेंट केंड्रिक्स ने 5.95 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण अपने नाम किया, वहीं पोलैंड के प्योट्र लिजक ने रजत और पूर्व ओलंपिक चैंपियन लावेलनी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। लिजक ने 2 वर्ष पहले बीजिंग में कांस्य जीता था जबकि लावलोनी ने 2013 में रजत पदक अपने नाम किया था। लिजक और लावलेनी दोनों ने 5.89 मीटर की दूरी तय की। 
 
24 वर्षीय केंड्रिक्स ने इस जीत के बाद कहा कि यह सब मेरे मिशन का एक हिस्सा है। मैंने एक लक्ष्य निर्धारित किया था और इसे प्राप्त करना चाहता था। आखिरकार मैंने विश्व खिताब हासिल कर लिया। यह एक और शानदार मुकाबला रहा और स्वर्ण हासिल करने के लिए मुझे अधिक प्रयास करना था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें