हैदराबाद ओपन के सेमीफाइनल में समीर का सामना गुरुसाईदत्त से

शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (22:22 IST)
हैदराबाद। भारतीय शटलर समीर वर्मा और आरएमवी गुरुसाईदत्त ने यहां शुक्रवार को 75,000 डॉलर इनामी राशि के बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
 
 
इस साल स्विस ओपन जीतने वाले शीर्ष वरीय समीर ने हवमतन प्रतुल जोशी को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 26-24, 21-7 से मात दी। गुरुसाईदत्त ने मलेशिया के लिम चि विंग के खिलाफ 1 गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 59 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में 13-21, 22-20, 21-11 से जीत हासिल की।
 
अन्य भारतीयों में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत के तरुण कोना और मलेशिया के लिम खिम वाह को 21-13, 21-10 से हराकर अंतिम 4 में प्रवेश किया। चौथे वरीय अरुण जॉर्ज और सनयाम शुक्ला ने हांगकांग के चान सिज किट और एयुंग शिंग चोई पर 21-17, 21-15 की जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जहां उनका सामना सात्विक और चिराग की जोड़ी से होगा।
 
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की शीर्ष भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। इन्होंने हांगकांग के एयुंग मिंग नोक और निग सिज याह को 52 मिनट में 22-20, 14-21, 21-17 से शिकस्त दी। महिला एकल में कृष्णा प्रिया कुद्रावल्ली और रसिका राजे क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी