नई दिल्ली। कहते हैं कि खेल के मैदान में विपक्षी खिलाड़ी दोस्त, भाई या बहन नहीं, बल्कि दुश्मन होता है। ऐसा ही कुछ इस बार प्रो रेसलिंग लीग में देखने को मिलेगा, जब कुश्ती की नई सनसनी दिल्ली टीम की संगीता फोगाट यूपी टीम की स्टार खिलाड़ी बबीता फोगाट का सामना करेंगी।
इस बारे में संगीता ने कहा कि जिन बहनों को देखकर और उनसे सलाह-मशविरा करके वे अपने खेल के स्तर को सुधार रही हैं, उनका सामना करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा और अगर वह जीतती हैं तो इसकी खुशी उनकी बहन और पूरे परिवार को होगी।