भारतीय और स्विस खिलाड़ी का अलग होने के बाद यह पहला ही टूर्नामेंट है जिसमें दोनों फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। रियो ओलंपिक में देश को पदक नहीं दिला सकीं सानिया के अब 11,260 रेटिंग अंक हैं और वे महिला युगल में अकेले शीर्ष पर हैं जबकि हिंगिस 10,945 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।