यह शो था 'यारों की बारात'। शो के निर्देशक और होस्ट साजिद खान ने इस सवाल को उठाया था जब सानिया के अलावा परिणीति चोपड़ा और रितेश देशमुख भी वहां मौजूद थे। इसके जवाब में सानिया ने कहा कि उन्होंने और शोएब मलिक ने इस बारे में कुछ भी सोचा नहीं है। साथ ही जरूरी नहीं कि बच्चा खिलाड़ी ही बनना चाहे। वह किसी भी लाइन में जाना चाह सकता है। अभिनेता, शिक्षक या डॉक्टर वह अपनी मर्ज़ी से कुछ भी बन सकता है। सानिया ने यह भी कहा कि उन्हें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है और शोएब को पाकिस्तानी होने पर।