सानिया-बारबोरा ने महिला युगल सेमीफाइनल में कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को 3 सेटों में 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय-चेक जोड़ी ने 48 मिनट में मैच को निपटाया और हाथ आए सभी पांचों ब्रेक प्वॉइंट को भुनाया।