सानिया-हिंगिस क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना बाहर

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (00:01 IST)
बीजिंग। दुनिया की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने इस सत्र में अपना लाजवाब प्रदर्शन बरकरार रखते हुए इटली की सारा ईरानी और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को कड़े संघर्ष में बुधवार को 1-6,6-4, 10-6 से हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस सत्र में एक साथ सात खिताब जीत चुकीं सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने पहला सेट 1-6 से गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए एक घंटे 16 मिनट में जीत हासिल की। 
 
टॉप सीड जोड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से जीतने के बाद सुपर टाई ब्रेक 10-6 से निपटा दिया। विजेता जोड़ी ने चार में से दो ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि विपक्षी जोड़ी ने आठ में से चार ब्रेक अंक भुनाए। 
 
सुपर टाई ब्रेक में सानिया और हिंगिस का अनुभव इतालवी जोड़ी पर भारी पड़ा। पहले राउंड में सानिया-हिंगिस को बाई मिली थी। क्वार्टर फाइनल में अब उनका मुकाबला जर्मनी की जूलिया जार्जिस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की जोड़ी से होगा। 
 
इससे पहले पुरुष युगल वर्ग में अनुभवी लिएंडर पेस के बाद देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। बोपन्ना और अमेरिका के जॉन इस्नर की जोड़ी को सर्बिया के विक्टर ट्रायकी और उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास की जोड़ी ने 54 मिनट में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
लिएंडर पेस और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी को पहले दौर में कनाडा के डेनिएल नेस्टर और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलीन से कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। नेस्टर और वेसेलीन की चौथी सीड जोड़ी ने यह मुकाबला 7-6, 4-6, 11-9 से जीता। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें