सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की लगातार 31वीं जीत

शुक्रवार, 22 जनवरी 2016 (00:19 IST)
मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक जोड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने लगातार अपनी 31वीं जीत के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में धमाकेदार शुरुआत करते हुए गुरुवार को महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
सानिया और हिंगिस ने 1 घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में मारियाना डक मरिनो और तेलियाना परेरा की गैर वरीय जोड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी पूरे मुकाबले के दौरान विपक्षियों पर हावी रही और आसान जीत दर्ज की।
 
पहले सेट में सानिया-हिंगिस ने हाथ आए चार में से तीन मौकों को भुनाया जबकि इतने ही मौकों में डक और परेरा केवल एक ब्रेक प्वॉइंट को भुना सकीं। दूसरा सेट कुछ चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें सर्विस ब्रेक करने के सात मौके आए लेकिन दोनों ही टीमें हाथ आए मौके को भुना नहीं सकीं लेकिन भारतीय-स्विस जोड़ी ने आखिर में वापसी करते हुये 6-3 से सेट और मैच जीता।
 
सानिया और मार्टिना जोड़ी ने मैच में कुल चार ब्रेक प्वॉइंट जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। ब्रिस्बेन और सिडनी में खिताब जीतकर ग्रैंड स्लेम में उतर रही दुनिया की नंबर एक महिला डबल्स खिलाड़ी सानिया और हिंगिस की एक साथ यह लगातार 31वीं जीत है।
 
अगले दौर में उनका सामना नादिया किचेनोक और ल्यूडमाइला किचेनोक की जोड़ी से होगा। सानिया और हिंगिस ने पिछले साल मार्च में जोड़ी बनाई थी और तब से वह दो ग्रैंड स्लैम सहित कुल 11 खिताब जीत चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें