सानिया-हिंगिस का विजयी अभियान जारी

रविवार, 6 सितम्बर 2015 (12:37 IST)
न्यूयॉर्क। महिला युगल में विश्व की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम को जीतने के इरादे से खेल रहीं सानिया और हिंगिस ने स्विट्जरलैंड की टिमिया बासिन्ज्सकी और ताईवान की चिया जुंग चुआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से धूल चटा दी। विजेता जोड़ी ने कुल 18 विनर्स लगाए और ब्रेक प्वॉइंट के 7 में से 5 मौकों को भुनाते हुए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। 
 
अब तीसरे दौर में सानिया और हिंगिस की नंबर वन जोड़ी का सामना चेक गणराज्य की बारबोरा स्त्रीकोवा और हॉलैंड की निकोला क्राजिसेक की जोड़ी से होगा जिन्होंने दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और चीन की साईसाई झेंग को 6-3, 6-4 से मात दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें