दरअसल ओजिल और तुर्की मूल के ही उनके जर्मन टीम साथी इल्के गुंडोगन ने मई में एक प्रदर्शन मैच में तुर्की के राष्ट्रपति रेकप तैयप एर्दुआन के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके बाद ओजिल की कड़ी आलोचना हुई थी और उन्हें अपमान भी झेलना पड़ा था।
पूर्व नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया ने सोशल मीडिया पर ओजिल के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए कहा 'मुझे किसी एथलीट के बारे में ऐसी कोई बात पढ़कर सबसे अधिक दु:ख पहुंचा है। मेसुत ओजिल आप इस बारे में सही हैं कि नस्लभेद को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए, यदि यह सही है तो बहुत दु:खद है।'