बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिए ला डेबरोवस्की ने पांचवीं वरीयता प्राप्त युंग जान चान और लुकाज कुबोत को 6-4, 5-7, 10-3 से हराया। बाद में सानिया और चेक गणराज्य के इवान डोडिच की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेसेइ झेंग और अलेक्जेंडर पेया को 2-6, 6-3, 10-6 से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया के पेया ने सुपर टाइब्रेकर में 5-5 के स्कोर पर डबलफाल्ट किया। इसके बाद सानिया और डोडिच ने लगातार पांच अंक लेकर मैच जीत लिया। अब कम से कम एक भारतीय का सेमीफाइनल में होना तय है और अगर लिएंडर पेस अपनी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस के साथ क्वार्टर फाइनल जीत लेते हैं तो दो भारतीय अंतिम चार में होंगे।
पेस और हिंगिस का सामना ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ से होगा। इस बीच जूनियर वर्ग में सिद्धांत बांठिया ने तुर्की के काया गोरे के साथ लड़कों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों ने छठी वरीयता प्राप्त जिजोउ बर्ग्र्स शाइ ओलिएल को 6-3, 7-6 से मात दी।