संतोष ट्रॉफी में दिल्ली की अगुवाई करेंगे योगेश

रविवार, 25 दिसंबर 2016 (18:45 IST)
नई दिल्ली। डिफेंडर योगेश प्रसाद हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर से 1 जनवरी 2017 तक संतोष ट्रॉफी के लिए आयोजित होने वाले 71वें राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली की 20 सदस्यीय सीनियर फुटबॉल टीम की अगुवाई करेंगे।
 
हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तरी क्षेत्र की ओर से दिल्ली राज्य सीनियर फुटबॉल टीम की कप्तानी डिफेंडर योगेश को सौंपी गई है। अन्य डिफेंडर अभिषेक रावत को उपकप्तान बनाया गया है।
 
डीएस की चयन समिति ने 20 दिनों तक चले ओपन चयन ट्रॉयल कम कोचिंग कैंच के जरिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। यह कैंप अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
 
टीम इस प्रकार है-गोलकीपर- प्रणय रॉय, अपूर्व कक्कड़, विजय प्रताप। डिफेंडर- सोनू बेनीवाल, अभिषेक रावत (उपकप्तान), योगेश प्रसाद (कप्तान), नितिन रावत, विकास रावत, यशदीप सोलंकी। मिडफील्डर- दिलराम संन्यासी, मुकेश कुमार, धीरज सिंह जंगपांगी, अंकित कुमार राणा, आदित्य सिंह रावत, अनुज शर्मा। फॉरवर्ड- कुशान चौहान, योगेश कुमार, मोनू चौधरी, हरीश कारकी, कमाल सिंह। वैकल्पिक खिलाड़ी- गौरव भाटी, अक्षत भाटिया, मो. नबील हाजिक, नकुल सिंह, हितेश बिष्ट, अंशु नथानी, अनिर्बाण बारुना, कृष्ण कुमार, किस्ले साजवान, नोतेश शर्मा, मान बलूनी, विपुल चौहान, अरविंद मंद्रवाल, अजय चौहान, आशीष साहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें